Uttarakhand

Uttarakhand: रामनगर में हुई G-20 बैठक को सीएम धामी ने बताया अहम

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रामनगर में G-20 बैठक में आए विदेशी डेलगेट्स, उत्तराखंड की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे। विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन से देवभूमि की दुनिया में एक अलग पहचान बनी है।

रामनगर में G-20 CSAR बैठक में आए देश विदेश के डेलीगेट्स के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी डेलीगेट्स का स्वागत किया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देश और देवभूमि की संस्कृति की झलक दिखाई गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  आध्यात्म, योग, आयुर्वेद और प्राणायाम की धरती होने के कारण उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। और इस महान धरती पर वैज्ञानिकों का एक बेहतर विश्व बनाने के लिए किया गया चिंतन पूरी मानवता के लिए जरूर हितकारी होगा।

मुख्यमंत्री ने रामनगर में G-20 बैठक के आयोजन को उत्तराखंड के लिहाज से काफी अहम बताया। सीएम ने कहा कि बैठक में आए दुनिया के विभिन्न देशों के डेलीगेट्स उत्तराखंड की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे

सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को विज्ञान, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रदेश बनाना है। जिससे सामान्य लोगों का जीवन सहज, सरल और समृद्ध हो सके। सीएम ने कहा कि इसके लिए लॉन्गटर्म विजन के साथ एक इन्कलूसिव ग्लोबल सांइस एडवाइस सुनिश्चित करने की जरूरत है, जो इस जी-20 सीएसएआर की बैठक का मुख्य एजेण्डा रहा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: रामनगर में G-20 सीएसएआर की बैठक में इन विषयों पर हुआ मंथन

Related Articles

Back to top button