Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन आज, पीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Share

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है, और इस मौके पर भाजपा युवा संकल्प दिवस के रूप में विशेष आयोजन हो रहा है। इस दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।

बता दें भाजपा प्रदेश भर में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जैसे कि मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह, ब्लड डोनेट कैंप, और चारों धामों में विशेष पूजा। इसके अलावा, भाजपा के कार्यकर्ता अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब 49 साल के हो गए हैं, और वे सुबह से ही बधाई देने वालों के ताता में लगे हैं, सीएम कार्यालय में नेताओं द्वारा।

पीएम मोदी ने सीएम को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं पर खरे उतरते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाई दी अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि देवभूमि के विकास और जनता के कल्याण के लिए आप हमेशा ऐसे ही निरंतर समर्पित भाव से काम करते रहे अमित शाह ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु की भी कामना की है इसके साथ ही सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाई।

ये भी पढ़ें: निवेश का मौका, 22 सितंबर से खुल रहा है इस Jewellery कंपनी का IPO,जानें कितनी होगी शेयर की कीमत