Advertisement

निवेश का मौका, 22 सितंबर से खुल रहा है इस Jewellery कंपनी का IPO,जानें कितनी होगी शेयर की कीमत

Share
Advertisement

सितंबर में कई बड़ी कंपनियों ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की घोषणा की है, और एक और कंपनी, आंध्र प्रदेश की Vaibhav Gems N Jewellers, इस सूची में शामिल हो गई है। इस कंपनी का IPO 22 सितंबर, 2023 को लॉन्च हो रहा है, जिसमें ज्वैलरी उत्पादन करने वाली कंपनी द्वारा 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी शेयर्स को ऑफर फॉर सेल के माध्यम से भी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।

Advertisement

आपको बता दें Vaibhav Gems N Jewellers का IPO 22 सितंबर को शुरू हो रहा है और कंपनी इसमें कुल 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जिनका मूल्य प्रति शेयर 10 रुपये होगा। इस इश्यू के बाद, कंपनी के प्रमोटर 28 लाख इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचेंगे, और कुमारी कुल 60.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगी। इसके आलावा, इस IPO के आंकर निवेशक 21 सितंबर से निवेश कर सकेंगे।

इस तरह, आपको Vaibhav Gems N Jewellers के IPO के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी है, और आप इसमें निवेश करने के विचार कर सकते हैं।

बता दें वैभव ज्वैलर्स के आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने यह 204 से 215 रुपये के बीच तय किया है। वहीं इश्यू के लॉट साइज की बात करें तो यह कम से कम 69 इक्विटी शेयर की तय की गई है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपये निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम आप 897 इक्विटी शेयर यानी 1,92,855 रुपये का अधिकतम निवेश कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि वैभव ज्वैलर्स आंध्र प्रदेश की दिग्गज ज्वैलरी ब्रांड है। इस कंपनी के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 13 शोरूम है।

ये भी पढ़ें: Motorola Edge 40 Neo 21 सितंबर को आएगा भारत, IP68 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन के साथ दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन होने का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *