Uttarakhand: सोमवार से गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र, लंबे अंतराल के बाद गैरसैंण में होने जा रहा सत्र

Share

विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान 15 मार्च को धामी सरकार बजट पेश करेगी। वहीं विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की तैयारी में है। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 13 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। 18 मार्च तक प्रस्तावित सत्र को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तैयारियां पूरी होने की बात कही है। स्पीकर ने सत्र के शांतिपूर्ण संचालन में सभी दलों का सहयोगा मांगा है। स्पीकर ने कहा है कि लंबे अंतराल के बाद भराड़ीसैंण विधानसभा में अहम सत्र होने जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि सत्र के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा हो। जिससे विधायक अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सदन में उठा सकें और सरकार से उनपर जवाब लें।

सत्र के दौरान बजट पेश किया जाएगा । साथ ही कुछ विधेयक भी सदन के पटल पर रख जाएंगे। इसके अलावा पक्ष विपक्ष के विधायकों के 600 से अधिक सवालों पर भी सरकार को जवाब देना है। जिसके लिए सरकार ने होमवर्क पूरा कर लिया है। बजट सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम इस तरह है।

बजट सत्र को लेकर सरकार की अपनी तैयारी है तो विपक्ष भी सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुका है। सत्र के पहले दिन 13 मार्च को विपक्षी कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में होने जा रहे घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं होने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर कांग्रेस, सरकार पर हल्ला बोलेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि सड़क से सदन तक सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह का कहना है कि सरकार हर सवाल के जवाब के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं। विपक्ष केवल सियासी कारणों से विरोध कर रहा है लेकिन जनता इसे गंभीरता से नहीं लेती। मुख्यमंत्री विपक्ष के तीरों का सामना करने की पूरी तैयारी की बात रहे रहे हैं लेकिन विपक्ष के तेवर से साफ है कि गैरसैंण का सत्र हंगामेदार होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने 26 महिलाओं को किया सम्मानित, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान