Uttarakhand

Uttarakhand: मसूरी के होटल में 32 वर्षीय युवक का मिला शव, पुलिस कर रही जांच

Dehradun: देहरादून राजपुर में 32 वर्षिय क्षितिज मल्होत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्षितिज मल्होत्रा शनिवार को कमल स्टेट स्थित होटल हॉट बट्स में ठहरा हुआ था। वह सुबह जब उसने कैमरा नहीं खोला तो होटल के स्टाफ ने उसको अछेत व्यवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद होटल प्रबंधन द्वारा मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

मसूरी कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि होटल सन व्यू आर्ट बज चमन स्टेट के प्रबंधक ने बताया कि शनिवार शाम से ठहरा था। जो अपने कमरे में अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है। जिसपर थाना मसूरी से एसआई शोएब अली पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुचे और मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टरों द्वारा व्यक्ति की जांच कर उसको मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक क्षितिज मल्होत्रा पुत्र प्रवीण मल्होत्रा निवासी राजपुर रोड़ देहरादून उम्र 32 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिये कोरनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया गया। उन्होने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button