Uttarakhand: देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव में अनिल शर्मा ने की हुई जीत, बंटू को 286 वोटों से हराया

देहरादून बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर चार बार के सचिव रह चुके अनिल शर्मा ने जीत हासिल की। बता दे कि अनिल शर्मा ने राजीव शर्मा उर्फ बंटू को 286 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया।
अनिल शर्मा को 1237 वोट मिले, जबकि बंटू को 951 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे आलोक घिल्ड़ियाल को 284 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। ऑडिटर पद पर ललित भंडारी ने 1091 वोटों से जीत हासिल की, जबकि राजीव रोहिला को 574 वोट मिले।
अद्यक्ष बनने के बाद अनिल शर्मा ने कहा ये जीत मेरी नहीं बल्कि उन अधिवक्ताओं की जीत है जिहोने मुझ पर भरोषा किया। साथ ही उन्होंने कहा की मैं उनके विश्वाश पर खरा उतरूंगा और अधिवक्ता समाज के लिए जो भी पालिसी होंगी उन्हें अमल में लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समिट की अध्यक्षता इस साल करेगा भारत, पूरे देश में होगी G-20 बैठकों की मेजबानी