Uttarakhand

Uttarakhand: हवा हवाई साबित हुए वन विभाग के सारे इंतजाम, 75 से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं आईं सामने

फायर सीजन में उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग के सारे इंतजाम हवा हवाई साबित होते दिख रहे हैं। बता दें कि अभी फायर सीजन शुरू हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता है।

लेकिन जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला टिहरी जिले का है। जहां ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से लगे मलेथा के पास बगवां के जंगल में आग लग गई। मलेथा का पास जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है।

अगर इस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो ये रिहायशी इलाके तक पहुंच सकती है। हालांकि वन विभाग की टीम जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।

बता दें कि उत्तराखंड का हर साल 15 फरवरी से लेकर 15 जून का समय फायर सीजन कहलाता है। इसी दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।

वही अभी फायर सीजन शुरू हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बिता है और प्रदेश में 75 से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर किए गए खास इंतजाम

Related Articles

Back to top button