अमीषा पटेल के वायरल वीडियो पर भड़की उर्फी जावेद, बोलीं – 25 साल तक काम नहीं मिला तो..

अमीषा पटेल पर भड़की उर्फी जावेद

अमीषा पटेल पर भड़की उर्फी जावेद

Share

हाल ही में अमीषा पटेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखकर उर्फी जावेद आग बबूला हो गई हैं। इस वीडियो को देखकर उर्फी जावेद ने अमीषा पटेल को बहुत कुछ सुना दिया है।

इन दिनों अमीषा पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमीषा पटेल ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी राय देती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अमीषा पटेल एडल्ट कंटेंट के बारें में अपनी राय देती हुई नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने गे और लेस्बियन जैसे कंटेंट पर भी अपना रिएक्शन दिया है।

क्या कहा था अमीषा ने वीडियो में

ये अमीषा पटेल का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू है जिसमें वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि – ओटीटी फुल ऑफ अब्यूजिव लैंग्वेज है। होमोसेक्शुएलिटी, गेज, लेस्वियनेजम कुछ ऐसे सीन्स भी आते हैं जब आपको अपने बच्चों की आंखों को बन्द करना पड़ता है। आपको ध्यान रखना पड़ता है ताकि आपके बच्चे उस प्लेटफार्म तक न पहुंचे। अमीषा की इन बातों पर उर्फी जावेद ने कड़ा सवाल किया है।

उर्फी ने लगाई अमीषा की क्लास

अमीषा पटेल के इस वायरल हो रहे वीडियो को उर्फी ने देखा तो उन्होंने इसे अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और मनीषा से पूछा -‘ये गेज्म और लेस्बियनिज्म क्या है? बच्चों को इससे दूर रखें? तो मतलब ये कि जब ये कहती हैं कहो ना प्यार है, तो ये सिर्फ स्ट्रेट लोगों के लिए ही होता है? पब्लिक फिगर ऐसे बिना खुद को एजुकेट किए इस तरह की बातें करेंगे वो भी इतने सेंसिटिव टॉपिक पर? ये मुझे बहुत दुखी कर दे रहा है।’

अमीषा पर बुरी तरह भड़की उर्फी जावेद

उर्फी जावेद का गुस्सा यही नहीं रुका। उन्होंने अमीषा पटेल के लिए आगे कहा -25 सालों से इन्हें काम नहीं मिला है ना, इसलिए इनके अंदर बहुत कड़वाहट पैदा हो गई है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग अमीषा से खुद सवाल कर रहे हैं कि ‘लेजी लम्हें गाने’ में आप ही थीं, जो बच्चों की फिल्म थी? इस गाने में अमीषा येलो कलर की बिकनी पहन ‘लेजी लम्हें गाने’ पर मूव्स करती नजर आई थी।

ये भी पढ़े: सना खान ने उठाया बेटे के नाम से पर्दा, जानिए क्या है इस यूनिक नाम का मतलब..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें