UPSC ESE 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Share

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc।gov।in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 सितंबर तय की गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस अभियान के लिए 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर 2023 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का प्रारंभिक/चरण- I परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 167 रिक्ति को भरा जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की इंस्टीट्यूशन परीक्षाओं के अनुभाग ए और बी पास किया हो। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।