Uttar Pradesh

UP: विश्व हिंदू परिषद ने समलैंगिक विवाह के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

संभल में विहिप ने समलैंगिक विवाह का विरोध करते हुए समलैंगिता को हिंदू संस्कार विरोधी बताया है साथ ही सुप्रीम कोर्ट से इस केस का संज्ञान न लेने और पूरा मामला देश की विधायिका संसद को सौंपने की मांग की है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील के एसडीएम आफिस पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू विवाह स़ंस्कार पर समलैंगिकता को आघात बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को संसद को सौंपने की अपील की है। विहिप कार्यकर्ताओं ने इसे हिंदू विवाह संस्कार सिस्टम पर भी घातक बताया है। विहिप ने इस विषय को सामाजिक विषय बताते हुए मामले को संसद को सौंपने की अपील की है।

वहीं विहिप ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के संभल नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि समलैंगिकता हिंदू संस्कार विरोधी है। इसलिए इस विषय को सुप्रीम कोर्ट ना सुनकर सामाजिक तौर पर इसका समाधान निकाला जाए।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म समलैंगिकता को मान्यता नहीं देता है। ऐसे में जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। उस पर सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान ले और इसे देश की संसद को सौंप दें। ताकि इस मुद्दे का हल निकाला जा सके।

रिपोर्ट: अरूण कुमार  

ये भी पढ़ें:UP: इमारत ढ़हने के मामले में FIR दर्ज, ईओ भी शामिल

Related Articles

Back to top button