Uttar Pradesh

UP: मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और 2 चोरी की मारुति वैन बरामद

हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने सधई बेहटा के पास मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध शस्त्र व 2 चोरी की कार बरामद की हैं। हरदोई में विगत माह बालाजी हॉस्पिटल के पास से मारुति वैन चोरी हो गई थी।

जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस ने सधई बेहटा के पास से मुठभेड़ के दौरान हरदोई के पिहानी निवासी बबलू राठौर और राजाराम राठौर को गिरफ्तार किया।

उनके पास से बालाजी हॉस्पिटल के बाहर से चोरी हुई मारुति वैन और पिहानी से चुराई गई एक अन्य मारुति वैन बरामद की गई है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से 2 अवैध देशी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:UP: किसानों का ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ हल्ला बोल, बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल 

Related Articles

Back to top button