Uttar Pradesh

 UP: “द केरला स्टोरी” उत्तर प्रदेश में हुई टैक्स फ्री

मेरठ इन दिनों द केरला स्टोरी फिल्म सुर्ख़ियों और विवादों दोनों में छाया हुआ है। फिल्म की कहानी में एक खतरनाक साजिश का खुलासा है जो भारत के खिलाफ रची गई थी। यह फिल्म केरल के विभिन्न हिस्सों की युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है।

जो उन्हें किसी ना किसी तरह धर्म परिवर्तन की बातों से घेरती है। वे धीरे धीरे इस्लाम के प्रति आर्कषित होने लगती हैं। उनमें अपने धर्म और अपने परिवार के प्रति नफरत पैदा होती है। इसके बाद अपने सफर में वो कितनी मुश्किलों से गुजरती है। कैसे आईएसआईएस आतंकी संगठन तक पहुंच जाती है और कब उसकी आंखें खुलती हैं।

इसी के इर्द गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। हालांकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने द केरला स्टोरी को बैन कर दिया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार की ओर से फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसके लिए अब दर्शकों को टिकट की कीमत कम अदा करनी पड़ेगी।

रिपोर्ट : मनिष पराशर

ये भी पढ़ें:UP: शमशान घाट के पास मिला 35 बर्षीय लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button