UP: सूरसदन प्रेक्षागृह में सुरमयी शाम स्वर प्रभात का आयोजन, भारत रत्न लता मंगेशकर को समर्पित

ताजनगरी आगरा में आज एक पहल फाउंडेशन द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर को समर्पित एक सुरमयी शाम स्वर प्रभात का आयोजन आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जिसमें अंतराष्ट्रीय भजन गायक कुमार विशु ने अपने सुरो से स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।वहीँ इस कार्यक्रम में कई ऐसे बच्चों ने भाग लिया।
जिन्हें कभी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका नहीं मिला। वह बच्चे प्रोफेशनल आर्टिस्ट नहीं है जो बच्चे सीख रहे हैं। उन बच्चों में प्रतिभा क्या है। इस तरह के बच्चों को मंच दिया गया है। वहीं डॉ श्याम सुंदर पाठक ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी के तमाम बच्चे जो शिक्षित नही है।
उन्हें शिक्षा देने का काम किया ऐसे एक पहल शुरू की।जो बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नई नई पहल कर रहे हैं। उनको हमने अपने फाउंडेशन के जरिए आगे लाने का संकल्प इस फाउंडेशन के द्वारा लिया गया। उसी के तहत आज आगरा में इन बच्चों के लिए इस तरह का कार्यक्रम रखा गया।
जिसका उद्देश्य है कि आगरा में ऐसे बच्चों को एक नया प्लेटफार्म मिले जिससे उनकी कला उभर के आए। वहीं अंतरराष्ट्रीय भजन गायक कुमार विशु ने कहा सबसे पहले मैं एक फाउंडेशन को बधाई बधाई देना चाहूंगा। जिन्होंने समाज के निर्मल गरीब वर्ग के बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहे हैं।
मैं निश्चित रूप से इस फाउंडेशन से बहुत प्रभावित हूं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि यह पहल एक प्रांत तक ही सीमित ना रह कर पूरे भारतवर्ष में ऐसे बच्चों के लिए आगे बड़े। वही आगरा के जाने-माने शूज व्यापारी पूर्ण डाबर का भी कहना था कि मैं एक पल फाउंडेशन के कार्य को नमन करता हूँ।
जो आज के कार्यक्रम का जो शीर्षक है मैं रहूं ना रहूं हम महका करेंगे। इससे समाज में एक बहुत ही अच्छा संदेश जाता है। वहीं पूरन डाबर का कहना था कि आगरा के अंदर अब तक इस हाल में इससे सुंदर कार्यक्रम नही हुआ, मैंने पहली बार देखा है। वहीं उन्होंने एक पहल फाउंडेशन टीम को भी बधाई दी।
रिपोर्ट: ममता भारद्वाज
ये भी पढ़ें:UP नगर निकाय चुनाव: उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा को दिया समर्थन