UP: कन्नौज में पहली बार स्टेशन महोत्सव का किया जा रहा है आयोजन

कन्नौज में पहली बार स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर में हुये भव्य आयोजन में कन्नौज स्टेशन का इतिहास को दिखाया गया और इसके लगातार आधुनिक होते स्वरूप को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने मौजूद यात्रियों व अतिथियों को कन्नौज रेलवे स्टेशन के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया। स्टेशन के उद्घाटन से लेकर समय समय पर हुये बदलाव की झलक प्रदर्शनी के जरिये दिखाई गयी।
बता दें 15 दिगम्बर 1880 को चालू हुये कन्नौज़ रेलवे स्टेशन की शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी ने व्यापारिक उद्देश्य से करवायी थी। 143 साल बाद पहली बार रेलवे बोर्ड ने केंद्र सरकार के निर्देश पर स्टेशन महोत्सव की शुरुआत की है। मुख्य अतिथि ने बताया कि अब अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी भी शामिल रहे।
(कन्नौज से रईस खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Bharat NCAP: आज से शुरू होगी गाड़ियों की टेस्टिंग, पहले बैच में 3 दर्जन कारें शामिल