UP: एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम पहुंचे रायबरेली, वोट डालने की अपील की

नगर निकाय चुनाव को लेकर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रायबरेली पहुंचे। जहाँ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेकर भाजपा के प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने बात कही।
दरअसल नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता के बीच में जाकर वादे कर रही हैं और जनता को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। आज अपने एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रायबरेली पहुंचे। जहाँ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
उनमें जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला। डिप्टी सीएम ने जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अपील किया। उसके साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश सरकार विकास कर रही है। अगर ट्रिपल इंजन की सरकार बनती है, तो रायबरेली में चहुमुंखी विकास दिखाई देगा। एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने रायबरेली का दौरा किया।
रिपोर्ट: सुशील मिश्र
ये भी पढ़ें:UP: विश्व हिंदू परिषद ने समलैंगिक विवाह के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन