Chhath Puja 2023: महापर्व छठ पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश

17 नवंबर, से महापर्व छठ शुरू हो गया है। 19 नवंबर को डूबते सूरज को पूजा करेंगे और 20 नवंबर की सुबह उगते सूरज को पूजा करेंगे। व्रती भी पूजा करेंगे। छठ की छठा स्पष्ट है। हिंदू धर्म में यह पर्व बहुत पवित्र और शुभ है। छठ पर्व (Chhath Puja 2023) में छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है। चार दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में कई प्रकार के भोजन बनाए जाते हैं। खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और एक दूसरे को स्वास्थ्य, सुख-शांति की कामना करते हैं। आप भी अपनों को छठ पूजा पर शुभकामना संदेश (Chhath Puja 2023 Wishes) भेज सकते हैं.
छठी मैया का सदा बरसे आशीर्वाद और प्यार आपके जीवन की हर मुसीबतों का हो नाशजिंदगी में हो खुशियों का वास.छठ पूजा की हार्दिक बधाई!
ठेकुआ लाओ, चावल के लड्डू चढ़ाओफल, खीर, नींबू, गन्ना और कद्दूव्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ.छठ पूजा की शुभकामनाएं!
छठ पूजा आए बनकर उजालाखुल जाए किस्मत का तालाआप पर ऊपर वाला हमेशा रहे मेहरबानयही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.छठ पूजा 2023 की बधाई!
सात घोड़ों के रथ पर सवारसूर्य देवता आएं आपके द्वारकिरणों से भर जाए आपका घर संसारमुबारक हो आपको छठ का त्योहार!Happy Chhath Puja
आपके जीवन में यह छठ पूजा भाग्य और सफलता लाएसूर्य देव की कृपा से ये दिन आपका बेहद शुभ हो.आप सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं!