Twinkle Khanna Graduation: 50 की उम्र में ग्रेजुएट हुईं एक्टर अक्षय कुमार की धर्मपत्नी

Twinkle Khanna Graduation
Twinkle Khanna Graduation: शादी के बाद एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिल्म जगत को अलविदा कह दिया। सालों पहले ट्विंकल खन्ना एक्टिंग छोड़कर लेखिका बन गई। अब तक उन्होंने चार पुस्तकें लिखी हैं। हालाँकि अब, एक्ट्रेस ने सालों पहले छोड़ दी गई अपनी पढ़ाई भी पूरी की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे आरव के साथ मिलकर कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भरा था। हालाँकि, एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और डिग्री हासिल की है, जिसे अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बीवी की तस्वीर शेयर करके प्यार से बधाई दी है।
Twinkle Khanna Graduation: अक्षय ने ट्विंकल को कहा ‘सुपर वुमेन’
कोरोनावायरस के बाद लेखिका ने फिर से पढ़ने का निर्णय लिया और लंदन यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया। ट्विंकल की पढ़ाई अब पूरी हो गई है और उन्होंने डिग्री भी मिल गई है। उसमें अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “दो साल पहले तुमने मुझसे कहा था कि तुम फिर से पढ़ाई करना चाहती हो”।
तो मुझे आश्चर्य हुआ, लेकिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते देखा। मैंने घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ पूरे छात्र जीवन को नियंत्रित करते देखा तो पता चला कि मैं एक महान महिला से शादी की है। आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर मैं भी कुछ और पढ़ना चाहता हूँ ताकि मैं तुम्हें बता सकूँ कि तुम मुझे कितना गर्व महसूस कराती हो, टीना। बधाई और प्यार।
Twinkle Khanna Graduation: फैंस दे रहे हैं बधाई
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए ऐसे पैराग्राफ लिखता है। दूरसे यूजर ने लिखा, “यह सचमुच बहुत बढ़िया है।” तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसा पति सबको मिले।
Follow Us On:- https://twitter.com/HindiKhabar
ये भी पढ़े:- Ram Mandir Invitation: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता