मनोरंजन

टीवी एक्टर धीरज धूपर ने शेयर की अपने बेटे की फोटो, जानें क्या रखा नाम?

Dheeraj Dhoopar Son: टीवी इंड्रस्टी से कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाले एक्टर धीरज धूपर इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह अपने डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं। उन्होनें ‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम भारद्वाज का रोल निभाकर भी पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।

धीरज धूपर ने शेयर की अपने बेटे की फोटो

अब उन्होंने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है और उसके नाम को फैन्स के साथ साझा किया है। अभिनेता अभी एक महीने पहले ही पिता बने हैं। धीरज धूपर की पत्नी व एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने 10 अगस्त 2022 को अपने लाडले को जन्म दिया था। कपल ने अभी तक अपने बेटे के नाम और चेहरे को दुनिया के सामने स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि, फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। धीरज ने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है।

एक्टर ने ये रखा नाम

शादी के 6 साल बाद धीरज और विन्नी पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं और अपने इस दौर का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। धीरज ने एक पोस्ट में अपने बेटे के साथ की फोटो शेयर की है। फोटो में धीरज अपने बेटे को सीने से लगाए हुए हैं। हालांकि, इसमें बेबी बॉय का पूरा चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए धीरज ने कैप्शन में लिखा है, ”उसे मेरे डिंपल और मेरे सारे दिल मिल गए हैं। इतना सुंदर कभी किसी से नहीं मिला, इसलिए हमने उसका नाम ‘Zayn’ रखा है।

Read Also:- Krishnam Raju: एक्टर प्रभास के करीबी कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में निधन, साउथ सिनेमा में शोक की लहर

Related Articles

Back to top button