Tumbbad: ने री-रिलीज के बाद Box office पर मचाया धमाल

tumbbad
Share

Tumbbad: आपको बता दे साल 2018 में आई sohum shah की फिल्म tumbbad को भले ही उस वक्त फैंस का ज्यादा प्यार नहीं मिला. लेकिन अब इस फिल्म की वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिख दिया है. फिल्म को री-रिलीज करने के बाद इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. और इसने पहले से ज्यादा कमाई कर ली है.

चलिए जानते हैं tumbbad  की कहानी

सोहम शाह के rahi anil barve के direction में बनी tumbbad एक critically acclaimed फिल्म है. जो लालच और जुनून की कहानी को बखूबी दिखाती है. इसे critics ने खूब सराहा था. फिल्म की कहानी विनायक राव एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक खजाने की खोज में लालच और अंधविश्वास के जाल में फंस जाता है. इस खोज में उसे हस्तर नाम एक दुष्ट शक्ति का सामना करना पड़ता है..और यहीं से शुरू होती है विनायक की खौफनाक और रोमांचक यात्रा है.

फिल्म की कमाई

फिल्म ने री-रिलीज के बाद अब तक 13.44 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.  जो इसके original collection 12.44 करोड़ को पार कर चुका है. खास बात यह है कि tumbbad को इसके अनोखे कॉन्सेप्ट और दमदार कहानी के कारण अब ज्यादा audience मिल रहे हैं.

tumbbad 2 announcement

Sohum shah  ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था. जब ‘तुंबाड़’ पहली बार रिलीज हुई थी. तो इसे audience तक सही तरीके से पहुंचाया नहीं जा सका था. लेकिन अब लोग मुझसे पूछते हैं कि tumbbad 2 कब आएगी?’ इस बात से साफ है कि फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और shah ने फिल्म के 2 पार्ट की announcement  भी कर दी है.