अजय देवगन की फिल्म Thank God का ट्रेलर रिलीज, इस अहम किरदार में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

Thank God Trailer: बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन अब आपको हसांने आ रहे है। जी हां अजय देवगन की फिल्म Thank God का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। थैंक गॉड में अजय चित्रगुप्त के किरदार में हैं और वह सिद्धार्थ के साथ गेम ऑफ लाइफ खेलते दिखेंगे।
अजय देवगन की फिल्म Thank God का ट्रेलर रिलीज
थैंक गॉड (Thank God) फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है और यह मूवी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। वहीं काफी अलग कन्टेंट पर आधारित फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। महज 3 मिनट 9 सेकेंड का ये ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। फिल्म में कहानी और किरदार कमाल करते हुए नजर आने वाले हैं।
इस अहम किरदार में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का एक्सीडेंट हो जाता है और वो ऊपर स्वर्गलोक पहुंच जाते हैं जहां उन्हें चित्रगुप्त(अजय देवगन), यमदूत मिलते हैं। जो लगाते हैं उनके पाप और पुण्य का हिसाब। उन्हें रूबरू करवाते हैं उनकी बुराईयों से और फिर जीवन और मौत के बीच में लटके सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्या उनकी जिंदगी वापस मिलेगी या फिर यमराज हर लेंगे उनके प्राण ये देखना वाकई मजेदार होगा।
Read Also:- आलिया भट्ट का शॉर्ट ड्रेस में दिखा हॉट लुक, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप