महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस में लगी आग, 26 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक दिल-दहला देने वाला हादसा हुआ है। दरअसल, एक सड़क दुर्घटना में 26 यात्रियों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बुलढाणा में 30 जून यानी शुक्रवार को समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे के पास बस पलट गई और इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात के दो बजे हुआ जब अकोला के अकोट शेगाव रास्ते पर पुणे जा रही थी और बस अचानक पलटी गई।
एसपी ने दी घटना की जानकारी
बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन्र ने घटना कि जानकारी देते हुए कहा कि “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक खंभे से जा टकराई। इसके बाद वह एक डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे बस में तुरंत आग लग गई। लोगों को बस से निकलने का मौका नहीं मिल पाया। किसी तरह कुछ लोग ही बस से बाहर निकल पाए हैं।“ एसपी ने आगे बताया कि “हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे, जिनमें 26 लोगों की मौत की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है। हादसे के कारण रास्ता बाधित हो गया। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे को फिर से शुरू करवाने की कोशिश कर रहे हैं।“
सीएम ने मृतकों के परिवारों को किया 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान
आपको बता दें कि इस दर्दनाक घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान कर दिया है।
ये भी पढ़े: सतपुड़ा पार्क के कोर एरिया में बाघ की हत्या, सिर काटकर ले गए शिकारी