Advertisement

सतपुड़ा पार्क के कोर एरिया में बाघ की हत्या, सिर काटकर ले गए शिकारी

Share
Advertisement

बाघों के घर कहलाने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर एरिया में घुस कर शिकारियों ने बाघ का शिकार कर लिया। आरोपी बाघ के सिर के साथ-साथ उसके कई और अंग काटकर अपने साथ ले गए। मामले का पता चलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। एसटीआर एटीएफ और टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिकारियों की तलाश में लगी है।

Advertisement

दरअसल, बाघ के शिकार की ये घटना एक हफ्ते पुरानी है। एसटीआर ने बताया कि कि 26 जून को चूरना के डबरादेव बीट में गश्ती दल को टाइगर का शव मिला था। फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि कोर एरिया में पानी के झोरे के पास बाघ का शव मिला था। शव के गर्दन के साथ-साथ कई और अंग गायब थे। पोस्टमार्टम कराकर बाघ के शव को अधिकारियों की मौजूदगी में जला दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकारियों को पकड़ने के लिए कई मुख्य बिंदुओं पर काम कर रही है।

शिकारियों को पकड़ने के लिए टाइगर स्ट्राइक फोर्स और एसटीआर एसटीएफ की टीम काम कर रही है। एसटीआर और उसकी सीमा से लगे जिलों में भी शिकारियों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सतपुडा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के फील्ड डारेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि टाइगर के शव से सिर गायब था। उसके अंग भी काट लिए गए थे। इस मामले में एसटीआर एसटीएफ और  टाइगर स्ट्राइक फोर्स काम कर रही है. जल्द ही शिकारियों को पकड़ लेंगे।

ये भी पढ़े: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम! टमाटर के दामों से लोगों के चेहरे हुए लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *