Top 5 Universities: ये हैं दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज, जानें
Top 5 Universities In The World:
जब स्टूडेंट्स विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके मन में ये सवाल (Top 5 Universities) जरूर आता है कि पढ़ाई के लिए बेस्ट जगह कौन सी है l किस यूनिवर्सिटी को अच्छा माना जाता है और इसके पीछे कारण क्या है l हर साल क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करते हैं l कुछेक विश्वविद्यालय ही हर साल इस लिस्ट में जगह बनाते हैं l इनका (Top 5 Universities ) सेलेक्शन कैसे होता है और टॉप पांच पर कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी हैं, जानते हैं l
कौन सी हैं टॉप यूनिवर्सिटी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – ये यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है l ये कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में है l इसकी स्थापना 1861 में हुई थी l ये रिसर्च प्रोग्राम के लिए जानी जाती है lयहां का एक्सेपटेंस रेट बहुत कम है 7.3 परसेंट, यहां एडमिशन पाना टफ है l
You May Also Like
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज – ये सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती है जिसका ओरिजन 1209 का है l ये दुनिया की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है जो यूके में है l यहां एडमिशन मिलना आसान नहीं l
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी – ये एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो 1891 में बनी थी l ये नॉर्थ कैलीफोर्निया के सिलिकॉन वैली में सिचुएटेड है lयहां का फैकल्टी स्टूडेंट रेशियो बेटर है l यहां एडमिशन मिल गया तो करियर ग्रोथ बहुत बढ़िया होती है l
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड – ये यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड में है. दुनिया की पुरानी यूनिवर्सिटीज में से इसका भी नाम आता है l ये भी रिसर्च के लिए जानी जाती है और यहां प्रवेश पाकर आप दुनिया के कुछ बेहतरीन दिमाग वाले लोगों के साथ पढ़ सकते हैं l
हावर्ड यूनिवर्सिटी – ये भी दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है l ये यूएसए में है और 1636 में बनी थी l यहां देश-विदेश से न जाने कितने स्टूडेंट्स हर साल पढ़ाई करने आते हैं l लॉ लेकर, मैथ्स तक यहां हर विषय की बेहतरीन पढ़ाई होती है l
हो गया सेलेक्शन तो होगी मोटी कमाई
इन सभी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाना आसान नहीं होता लेकिन एक बार प्रवेश मिल गया तो करियर सेट समझिए l यहां के स्टूडेंट्स को दुनिया भर में हाथों-हाथ लिया जाता है और यहां से बाहर आते ही ये करोड़ों में कमाई करते हैं l
इन यूनिवर्सिटीज को कई आधार पर सेलेक्ट किया जाता है जैसे एकेडमिक्स, टीचिंग परफॉर्मेंस, टीचर-स्टूडेंट रेशियो, रिसर्च ऑपरचुनिटीज, ग्लोबल रेप्यूटेशन आदि l कई पहलुओं पर परखने के बाद ही इन्हें वर्ल्ड रैंकिंग दी जाती है l
यह भी पढ़ें-http://Mini Cooper इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप