Today Weather Report: अभी नहीं गई है ठंड फिर बरसेंगे बादल, पढ़े राज्यों के मौसम का हाल

Today Weather Report: ठंड देश के अधिकतर राज्यों से जा चुकी है। उत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों और देश के कई अन्य राज्यों में दोपहर के समय गर्मी बढ़ जाती है। इसके बावजूद, सुबह और शाम को लोगों को हल्की ठंड महसूस होती है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 और 14 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पहाड़ों पर बर्फबारी का हल्का प्रभाव देख सकते हैं।
Today Weather Report: दिल्ली का हाल
आज देश की राजधानी नई दिल्ली में 14 डिग्री से 31 डिग्री तक का तापमान हो सकता है, मौसम विभाग के अनुसार। साथ ही आज नई दिल्ली में हल्की बारिश होगी। 14 मार्च से दिल्ली में आकाश साफ रहेगा।
Today Weather Report: उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
आज, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम 16 डिग्री से अधिकतम 32 डिग्री तापमान हो सकता है। वहीं आज लखनऊ में आसमान साफ रहने का भी अनुमान है। आज, गाजियाबाद में तापमान 14 डिग्री से 30 डिग्री तक हो सकता है। इसके अलावा, आज गाजियाबाद में मौसम साफ रहेगा।
Today Weather Report: अन्य राज्यों का हाल
पश्चिमी हिमालय में आज से बारिश और बर्फबारी काफी बढ़ जाएगी और 14 मार्च से कम हो जाएगी, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार। साथ ही, केरल और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है। 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़े: Haryana Politics: CM नायब सिंह ने बुलाया विशेष सत्र, विधानसभा में आज साबित करेंगे बहुमत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए