2000 रुपए के नोट बदलने का आज है आखिरी मौका, कल से सिर्फ RBI ऑफिस में बदले जा सकेंगे

7 अक्टूबर, 2000 रुपए के नोट को बैंक में जमा करने या दूसरे नोट से बदलने का अंतिम दिन है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया कि बैंक में 96% से अधिक 2000 रुपए के नोट वापस आ गए हैं, जिनकी वैल्यू ₹3.43 लाख करोड़ है। इसमें से 87 प्रतिशत नोट बैंक में जमा हुए हैं। शेष नोटों को अन्य नोटों से बदल दिया गया है।
उन्हें बताया कि 2000 के लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के नोट अभी भी चलन में हैं, जिनका आना बाकी है। RBI ने पहले नोट बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दी थी। ये कल यानी 8 अक्टूबर से ये नोट सिर्फ RBI ऑफिस में बदले जा सकेंगे।
RBI के 19 इश्यू ऑफिस में 2000 रुपए के नोट बदले या बैंक में नोट जमा करने की डेडलाइन खत्म हो जाएगी। 2000 रुपये से 20 हजार रुपये तक के नोट एक बार में बदले जा सकते हैं। वहीं, अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करना है, तो आप ₹2000 के नोट इश्यू ऑफिस में जमा करवा सकते हैं।
2016 में 2000 का नोट आया
नवंबर 2016 में 2000 का नोट बाजार में आया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया। नए पैटर्न में 500 और 2000 नए नोट जारी किए गए। हालाँकि रिज़र्व बैंक ने 2018 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है। वहीं 2021-22 में 38 करोड़ वेल्यू के 2000 के नोट नष्ट किए गए थे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चारधाम यात्रा में टूटा रिकॉर्ड, अब तक 44,79,525 श्रद्धालु कर चुके दर्शन