
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे जो कि अपने संजीदा किरदारों और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। वो आज अपना मना रही हैं अपना 35वां जन्मदिन। राधिका खुद को कैरेक्टर में उतारना बखूबी जानती हैं। राधिका ने ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद राधिका, ‘पार्च्ड’, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र -2, शोर इन द सिटी, मांझी द माउंटेनमैन, बदलापुर, और हंटर जैसी कई शानदार फिल्मों में नज़र आईं और अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल पर छा गईं।
राधिका को करना पड़ा था कई मुश्किलों का सामना
अपने करियर की शुरुआत में राधिका को बॉलीवुड की रंगीन और सुनहरी दुनिया के पीछे की छिपी गंदगी का भी शिकार होना पड़ा था। राधिका को आज भी अपने बेबाक अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों का सामना करना पड़ता रहता है। आइये जानते हैं 6 सितंबर 1985 को इस दुनिया में आने वाली राधिका के लिए कितना मुश्किल रहा बॉलीवुड का सफर और उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।
साल 2005 में राधिका को फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में पहला रोल मिला था। इसमें उनका रोल बहुत छोटा-सा था। इसके बाद शोर इन द सिटी, रक्त चरित्र और रक्त चरित्र-2, द वेटिंग रूम और आई एम में काम करने के बाद बॉलीवुड में उन्हें एक बड़ी जगह मिल गई। इसके बाद राधिका ने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु बंगाली समेत कई विभिन्न भाषाओं में भी फिल्में करनी शुरु कर दीं।
जब तमिल अभिनेता को मारा थप्पड़
राधिका ने एक टॉक शो में एक इवेंट का ज़िक्र करते हुए बताया कि, ‘जिस वक्त वो साउथ की फिल्मों में काम कर रही थीं, उसी समय एक शूटिंग के दौरान साउथ के जाने माने एक एक्टर उनके पास आकर बैठ गये और अचानक से उनके पैर में गुदगुदी करने लगे। राधिका को उस एक्टर पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक जोरदार थप्पड़ उस अभिनेता के गाल पर जमा दिया। उन्होंने बताया कि वो उस एक्टर से न पहले कभी मिली थीं, न उसे जानती थीं, यहाँ तक उस एक्टर को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा तक नहीं था। उसकी ऐसी हरकत वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और सब के सामने उन्होंने उसे एक थप्पड़ मार दिया।
जब एडल्ट फिल्मों के ऑफर्स ने उन्हें कर दिया परेशान
राधिका आप्टे द्वारा अहिल्या और बदलापुर फिल्मों में बोल्ड सीन देने के बाद उन्हें एडल्ट फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। लगातार ऐसी कॉल्स आने लगीं थी जिससे परेशान होकर उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया था।
विवादों से है गहरा रिश्ता
राधिका आप्टे कई फिल्में कर चुकी हैं। पैडमैन, अंधाधुन, बदलापुर, सेक्रेड गेम्स, घुल जैसी वेब सीरीजों और फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी के लिए खूब वाहवाही बटोरी। लेकिन इसके बाद भी वह विवादों से घिरी रहती हैं। खासकर अपनी बोल्ड तस्वीरों और सीन की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर अक्सर बनी रहती हैं। फिर भी उनके फैंस और फॉलोअर्स की संख्या बाकी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस से जरा भी कम नहीं है।