TMKOC : मेकर्स ने नहीं दी पेमेंट, शो छोड़ने की बात पर अभिनेत्री को दी …

TMKOC
TMKOC : सिनेमा और टीवी से अक्सर मानसिक और शारीरिक शोषण की खबरे सामने आती है। ऐसी ही एक आरोप ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली ‘पलक सिंधवानी’ ने प्रोडक्शन टीम पर लगाई। पलक ने शो के मेकर्स पर मेंटल टॉर्चर और हैरेसमेंट करने का आरोप लगाते हुए शो से बाहर होने की घोषणा की। पलक ने बयान में बताया कि कैसे शो के मेकर्स ने न केवल उन्हें धमकियां दीं बल्कि मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया ।
मेकर्स ने दी धमकियां
पलक ने बताया कि शो से अलग होने की बात रखते ही मेकर्स ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दीं। वहीं, शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि मई 2025 तक तो शो छोड़ने की सोचना भी मत, वरना भुगतना होगा। आगे उन्होंने बताया कि इस फैसले के बारे में मेकर्स को जानकारी दी कि मैं निजी कारणों की वजह से शो छोड़ना चाहती हूं। मैंने उन्हें बताया था कि इन कारणों में मेरी हेल्थ कंडीशन भी शामिल थीं। पलक ने आगे बताया कि मेकर्स ने मेरी बात सुनी और मुझे विश्वास भी दिलाया था कि इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
मेकर्स ने बताया कि मुझे 2-3 महीने का नोटिस पीरियड पूरा करना होगा। मैंने उनसे लिखित तौर पर शो छोड़ने के लिए क्या प्रोसेस अपनाना है, इसके बारे में भी पूछा। टीम के मेंबर ने कहा कि लिखित नोटिस की जरूरत नहीं है, बस असित सर से बात करके ईमेल दे देंगे। 7 सितंबर को जब असित कुमार मोदी लौटे तो मैंने उनसे मुलाकात की। उन्होंने मेरी बात सुन जोर देकर कहा कि मुझे मई 2025 से पहले छोड़ने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
सपोर्ट में आई एक्स कलाकार
इस मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने पलक का सपोर्ट किया है। पिछले साल जेनिफर ने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पलक का सपोर्ट करते हुए हुए जेनिफर ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने पलक के शो क्विट करने के बारे में पता चलने पर कानूनी नोटिस भेजने की इसी रणनीति का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि काम के लिए पेमेंट न किए जाने से पलक को तनाव होना स्वाभाविक है। जेनिफर ने बताया कि शो के कई कलाकारों को भी मेकर्स ने पेमेंट नहीं किया। डेढ़ साल हो गए हैं और मुझे अभी तक मेरा पेमेंट नहीं मिला है। मेकर्स पलक के साथ भी यही खेल खेलेंगे।
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए इस तरह का आरोप नया नहीं है। इस शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर और अंजलि मेहता का किरदार निभाने वालीं नेहा भी इस शो के मेकर्स पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगा चुकी हैं।
यह भी पढ़े : BJP Membership Campaign : सदस्यता अभियान के पहले चरण में उत्तराखंड में कौन हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप