Tikamgarh News: तालाब में मिला 5 वर्षीय मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस

Tikamgarh News: तालाब में मिली 5 वर्षीय मासूम की लाश, गोताखोरो ने बाहर निकाला शव

Share

Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब में गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे 5 वर्षीय मासूम की लाश मिली है, जिसके बाद चश्मदीदों की सूचना पर टीकमगढ़ कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालाब में मिला मासूम का शव

बता दें कि टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब में गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे 5 वर्षीय मासूम की लाश मिली है. जिसके बाद चश्मदीदों की सूचना पर टीकमगढ़ कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम को एक महिला वहां लेकर आई थी, लेकिन अब वह महिला गायब है. वहीं मासूम की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. 

गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से मासूम के लाश को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. थाना प्रभारी आनंद राज ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाल लिया गया है. अब तक थाने में किसी भी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं आई है. बच्चे की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. आसपास के थानों से पता लगाया जा रहा है कि इस बालक की गुमशुदगी दर्ज तो नहीं हुई है. पंचनामा की कार्यवाही की गई है. तालाब पर मौजूद चश्मदीदो ने बताया कि यह बालक एक महिला के साथ वहां पहुंचा था. उस महिला की तलाश की जा रही है. पुलिस को महिला का अब तक पता नहीं चल सका है.  

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh News : सीबीजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी,बांसगांव लोकसभा क्षेत्र को देंगे 222 करोड़ की सौगात

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप