UP : लखीमपुर खीरी में बाघ से दहशत, पकड़ने को लगाए चार पिंजरे, एक किसान पर कर चुका हमला

Tiger in Lakhimpur Kheri : बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब लखीमपुर खीरी में बाघ की ख़बर सामने आई है. बताया गया कि बाघ से आसपास के गांव वालों में दहशत का माहौल है. यहां 27 अगस्त को बाघ के हमले में एक किसान की मौत भी हो गई थी.
कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर
अब वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए हैं. वहीं यहां लगे कैमरों में बाघ की तस्वीर भी कैद हुई है. बाघ पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे में भी लगाए गए हैं. बाघ को पकड़ने के लिए वन्य कर्मियों के साथ-साथ बाघ मित्रों की भी मदद ली जा रही है.
लगातार की जा रही निगरानी
मामले में वन विभाग के अधिकारी संजय विस्वाल का कहना है कि बाघ के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है. बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं. गांव वालों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है. बाघ पर निगरानी के दौरान वन विभाग को बंजरिया गांव में बाघ के पंजे के निशान भी मिले हैं. अधिकारी ने बताया कि टाइगर मूवमेंट के मैप के जरिए बाघ की लोकेशन की लगातार निगरानी की जा रही है.
बहराइच में भेड़ियों का आंतक
बता दें कि इन दिनों यूपी में जंगली जानवरों के आंतक से कई गांव के लोग परेशान हुए हैं. बहराइच में भेड़ियों का आतंक अभी तक सुर्खियों में है. हालांकि यहां कई भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. लेकिन अभी तक दो भेड़िए पकड़े नहीं गए हैं. जिससे बहराइच के आसपास तकरीबन 30 गांव के लोग दहशत में हैं.
गांव के लोग झुंड बनाकर पहरा दे रहे हैं. मां भी अपने बच्चों को अपनी साड़ी के पल्लू से बांध कर सोती हैं. दरअसल भेड़ियों के आदमखोर होने के बाद से गांव वालों में दहशत है. वह कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कंगना की ‘इमरजेंसी’ को अभी नहीं मिला सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस, रजा मुराद बोले… ‘लोकतंत्र में विरोध करना सभी का अधिकार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप