मणिपुर में महिलाओं से हुई बर्बरता के मामले में आज SC में नहीं होगी सुनवाई, CJI चंद्रचूड़ नहीं होंगे उपलब्ध

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में महिलाओं के हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी जो फिलहाल के लिए टाली जा चुकी है। मामले पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच को सुनवाई करनी थी। हालांकि, चीफ जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ के शुक्रवार को उपलब्ध न होने के चलते उनकी बेंच नहीं बैठेगी। ऐसे में मणिपुर मामले की सुनवाई आज नहीं हो सकेगी।
उससे पहले केंद्र ने गुरुवार को हलफनामा दायर कर बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी गई है। शीर्ष अदालत ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था कि उन्होंने मामले में क्या कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें:Manipur Violence: CM बघेल का पीयूष गोयल पर निशाना, बोले- दिमाग में चुनावी कीड़ा…