‘द रैबिट हाउस’ में करिश्मा ने दिखाया ‘करिश्मा’, पद्मानभ और अमित ने भी किया कमाल

The Rabbit House Review
The Rabbit House Review: फिल्म: द रैबिट हाउस
प्रमुख स्टारकास्ट: पद्मानभ गायकवाड़, करिश्मा और अमित रियान
डायरेक्टर: वैभव कुलकर्णी
फिल्म अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
कहां देखें: सिनेमाघर
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में फिलमाई गई ‘द रैबिट हाउस’, आपको आखिर पल तक बांधे रखती है। ये फिल्म श्रीकांत (अमित रियान) और कोमल (करिश्मा) की कहानी है, जो शादी के बाद घूमने के लिए आए हैं। हालांकि श्रीकांत आम हसबैंड नहीं है और ओसीडी की समस्या से जूझ रहा है, जिसका असर दोनों पर देखने को मिलता है। फिर कुछ ऐसा होता है कि श्रीकांत, कोमल को पहाड़ से नीचे खाई में धक्का दे देता है। अब क्या होता है ऐसा? ऐसा होता भी है या नहीं? क्या कोमल जिंदा है और कैसे मोहित (पद्मानभ गायकवाड़) इन सबसे जुड़ा है। इन सभी सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म के किरदार
फिल्म के लीड रोल में करिश्मा, पद्मानभ गायकवाड़ और अमित रियान हैं। तीनों ने बेहतरीन काम किया है। इन तीनों ने ही अपने कैरेक्टर को खूबसूरती से निभाया है, जो आखिर तक आपको बांधे रखता है। वहीं फिल्म के अन्य सपोर्टिंग कास्ट सुरेश, गगन प्रदीप, सुजाता मोगल, पूर्वा सहित आदि का भी काम शानदार है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। कई शॉट्स हैं जो काफी शानदार हैं। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर इसके सीन्स में जान डालता है। फिल्म का कलर पैलेट भी एक अहम पहलू है, जिसका ध्यान एडिटिंग के दौरान रखा गया है। फिल्म में सीनक ब्यूटी का भी अच्छे से इस्तेमाल हुआ है, यानी लोकेशन का भरपूर फायदा उठाया गया है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सीन के मुताबिक मूड बनाए रखता है। निर्देशन भी कसा हुआ है।
कुल मिलाकर हमारी तरफ से इस फिल्म को चार स्टार्स। इसे आप परिवार और दोस्तों के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब WhatsApp कॉल कर सकते हैं शेड्यूल, जानें स्टेप प्रोसेस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप