
नई दिल्लीः पूरी दुनिया घातक कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दहशत में है। इसी बीच भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 142 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना वैक्सीन की उपलब्धि पर खुशी जाहीर की।
आपको बता दें कि अगले महीने की 3 तारीख से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण (covid vaccination) शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि इन बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन टीका ही दिया जाएगा।
वहीं कोविड कार्यदल के प्रमुख डॉक्टार एनके अरोडा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया पर पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि हर वैक्सीकन की दो डोज है।
जबकि पहली कोविड वैक्सीन की खुराक और दूसरी डोज के बीच में चार सप्ताह का गैप होगा। डॉक्टार का कहना है कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हर बच्चेी को यह कोविड वैक्सीन लगा दी जाए।