
Shopian Terrorists Attack: एक बार फिर कश्मीर के शोपियां स्थित छोटापोरा इलाके में कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की हत्या की घटना सामने आई है। आतंकियों के हमले में एक शख्स की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि एक सेब के बाग में दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसा दीं। इस आतंकी हमले में एक भाई की मौत हो गई, जिसका नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है। वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस हमले को लेकर अभिनेता अनुपम खेर का बयान सामने आया है।
शोपियां में Kashmiri Pandit की हत्या
शोपियां (Shopian) में आतंकी हमले पर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि ये शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है। वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं। वहां पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। ये उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो ‘कश्मीर फाइल्स’ को काल्पनिक बता रहे थे। 5 लाख लोग जो अपने घरों से निकाल दिए गए थे, उनके बारे में बोल रहे थे कि ये हो नहीं सकता। मैं उनसे कहूंगा कि आपसे बड़ा पाखंडी मैंने ज़िन्दगी में नहीं देखा।
ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा जो ‘कश्मीर फाइल्स’ को काल्पनिक बता रहे थे
बता दें कि, इसी साल मई-जून में टारगेट किलिंग के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। 7 मई से लेकर 3 जून के बीच 9 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 2022 में अबतक टारगेट किलिंग के 16 मामले सामने आए। पुलिस का मानना है कि हताश आंतकियों ने अपनी रणनीति बदल दी है और अब वे अल्पसंख्यकों, निहत्थे पुलिसकर्मियों, मासूम नागरिकों, राजनेताओं और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं।