UP Politics : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात बीजेपी के 40 से अधिक विधायकों ने सहभोज किया, जिससे राजनीति में हलचल बढ़ गई है. इस बैठक पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसा और कहा की बीजेपी के विधायकों को समाजवादी पार्टी के साथ आ जाना चाहिए.
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि ब्राह्मण विधायकों की बैठक के पीछे बीजेपी के अंदर बढ़ता असंतोष है. उनका कहना है कि बीजेपी में इन विधायकों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा, इसलिए ऐसी बैठकें हो रही हैं. मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने बीजेपी विधायकों को समाजवादी पार्टी के साथ आने का न्योता दिया है, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी जातिवाद फैलाती है, जबकि समाजवादी पार्टी में आने वाले विधायकों को पूरा सम्मान मिलेगा.
CM योगी के लिए बढ़ी चुनौती
वहीं, सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह मामला केवल ब्राह्मणों तक सीमित नहीं है. सभी समुदाय के लोग इस सरकार से नाराज है और एक साथ आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि ब्राह्मण विधायकों ने बीजेपी को हराने के लिए बैठक की है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में हुई बैठक में अफसरों की मनमानी और ब्राह्मण समाज की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई गई और इस विषय पर चर्चा की गई. इस बैठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में सिखों का धार्मिक जुलूस रोका गया, जीसस-जीसस के लगाए नारे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









