Earthquake Alert: भूकंप के झटकों से फिर दहल उठी उत्तराखंड की धरती

कई दिनों बाद फिर से उत्तराखंड की धरती कांप उठी है। मीडिया रिपोर्टस के हिसाब से उत्तरकाशी में बुधवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। ये भूकंप करीब रात 2 बजकर 19 मिनट पर आया था। अगर Latitude और longitude की बात करें तो 30.87लैटिट्यूड 78.19 डिग्री लोंगिट्यूड पूर्व था। डर के मारे लोग इधर उधर भांगने लगे फिर क्या था हाहाकार का माहौल देखने को मिला। बड़ी बात ये है कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य के कई जिलों में महसूस किए गए हैं।
उत्तराखंड के अलावा, नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर यानी (NEMRC) नेपाल के अनुसार बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। देर रात जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।