केंद्र सरकार ने चौथी तिमाही में भी नहीं बढ़ाई PPF और NSC में ब्याज दरें

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों एवं मुद्रा स्फिति में उछाल के मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भी स्मॉल सेविंग स्कीम एनएससी एवं पीपीएफ़ की ब्याज़ दरों में बदलाव नहीं करने का फ़ैसला किया है।
गौरतलब है कि सरकार ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गोवा के चुनाव से पहले ये फ़ैसला लिया है।
चुनाव आयोग अगले महीने की शुरुआत में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
फिलहाल, पीपीएफ़ (PPF) और एनएससी (NSC) पर क्रमश: 7.1 फीसद एवं 6.8 फीसद की दर से वार्षिक ब्याज़ मिलता है।