Telangana : सत्ता गंवा चुकी BRS में पुरानी पहचान की चाह, TRS नाम पर लौटने की सुगबुगाहट
Telangana : राज्य के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) अब अपना पुराना नाम वापस हासिल करना चाहती है। कभी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) नाम के तले तेलंगाना (Telangana) में शानदार सफलता पा चुकी केसीआर की पार्टी एक बार फिर पुराना नाम हासिल करना चाहती है। कई नेता ऐसे हैं, जिनका मानना है कि बीआरएस को टीआरएस बन जाना चाहिए।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने भेजे हैं सुझाव
भारत राष्ट्र समिति के बड़े नेताओं के अलावा कैडर और यहां तक कि आलाकमान भी पार्टी का नाम बदलकर तेलंगाना राष्ट्र समिति करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (KTR) को अपने सुझाव भेजे हैं। सनद रहे कि केटीआर पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे भी हैं। केसीआर के नेतृत्व में सियासी रण में उतरी बीआरएस को करीब डेढ़ महीने पहले हुए चुनाव में करारी शिकस्त मिली। 119 विधानसभा सीटों में बीआरएस को केवल 39 सीटें हासिल हुईं।
दल के नाम से ‘तेलंगाना’ हटा लेने से अलगाव पैदा हुआ
पार्टी नेताओं का मानना है कि दल के नाम से ‘तेलंगाना’ हटा लेने से जाहिर तौर पर राज्य के साथ अलगाव पैदा हो गया है। गौरतलब है कि केटीआर सहित वरिष्ठ बीआरएस नेता लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। लगातार बैठकें हो रही हैं। इसमें चुनावी हार के कारणों पर विचार-मंथन करते हुए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे जा रहे हैं। पार्टी ने यह कवायद बीते 3 जनवरी से शुरू की है। इसका मकसद आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी तैयारियों को मजबूत करना है। बीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि पार्टी की हर बैठक में कुछ नेता और कार्यकर्ता दल का नाम बदलकर टीआरएस करने के लिए कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Uttarakhand News राज्य में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए- CM धामी
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar