तेलंगाना के CM केसीआर ने कहा, PM को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में आने से भी नहीं हटेंगे पीछे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि अगर केंद्र की एनडीए सरकार राज्यों का विकास करने में विफल रही तो वो पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में आने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जलगांव जिले के यशवंतपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए KCR ने कहा, “आप हमें राष्ट्रीय परियोजनाएं नहीं दे रहे, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं दे रहे। अगर आप हमें सहयोग नहीं देंगे तो कोई बात नहीं। हम आपको सत्ता से बेदख़ल करवाएंगे और एक ऐसी सरकार को लाएंगे तो हमारी मदद करेगी।”
इसके साथ ही पीटीआई ने केसीआर के हवाले से बताया कि राज्य सरकार, केंद्र द्वारा लाए गए बिजली सुधार बिल को तेलंगाना में लागू नहीं करेगी।
केसीआर ने कहा, “अगर राष्ट्रीय राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने की ज़रूरत पड़ी, हमें अपने देश के लिए लड़ना ही चाहिए…अगर आप लोग मुझे आशीर्वाद दें तो मैं “दिल्ली का क़िला” ढहाने को तैयार हूं। सतर्क रहिए नरेंद्र मोदी। कोई भी आपकी धमकियों से नहीं डरता।”
KCR ने पीएम मोदी के किसान की आय दोगुना बढ़ाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल और खाद की बढ़ती कीमतों के कारण किसानों पर दोगुना खर्च बढ़ गया है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई है कि जनगांव में टीआरएस के जत्थे पर कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के सदस्य को अगर कोई छूएगा तो वो बर्बाद हो जाएगा।
केसीआर ने आरोप लगाया कि बैंक का पैसा न चुकाने वालों को केंद्र सरकार की मदद से सुरक्षित लंदन तक भेजा गया है।