
वेब सीरीज ‘महारानी 2’ का टीजर लॉन्च किया जा चुका है। आपको बता दें कि इसमें हुमा कुरैशी और सोहम शाह अहम रोल निभा रहे हैं। वहीं टीजर लॉंन्च के साथ ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का नया गाना शामत भी ऑउट किया गया है जिसको तारा सुतारिया ने गाया है और ये उनका पहला सिंगिंग डेब्यू भी रहा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 11 महापौर सहित 133 नगरीय निकायों के परिणाम आज, मतगणना की तैयारियां पूरी
टीजर लॉन्च से फैंस के बीच छाया एक्साइटमेंट का खुमार
‘महारानी 1’ को सफलता मिलने के बाद एक बार फिर वेब सीरीज के मेकर्स ने इसका 2 पार्ट का टीजर लॉन्च के बाद से फैंस के बीच की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इस वेब सीरीज के पहले पार्ट में सोहम शाह ने भीमा भारती के रोल में फैंस के बीच एक अलग ही छाप छोड़ी थी। अब फिर एक बार वेब सीरीज में भीमा भारती की नई ऊर्जा के साथ वापसी के कयास टीजर लॉन्च के बाद से लगाए जाने लगे हैं।
नए अवतार में दिखाई देंगे भीमा शंकर
हालांकि आपको बता दें कि इस बार के सीजन में भीमा भारती एक नए अवतार में दिखाई देगें। जो की आपको काफी हैरान भी कर सकता है। वहीं ‘महारानी 2’ टीजर के साथ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) भी पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 29 जुलाई को सिनेमा और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
लेकिन, इससे पहले ही फिल्म के गाने ने दर्शकों के बीच तहलका मचा रखा है। साथ ही आपको बता दें कि बीती शनिवार को फिल्म के निर्माताओं ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का एक और शानदार गाना जारी कर दिया। फिल्म का लेटेस्ट ट्रैक है ‘शामत’ (Shaamat) और इस गाने की खास बात ये रही कि इस गाने को अभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपनी आवाज देकर इंडस्ट्री में अपना बतौर पहला सिंगिंग डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें: देश में आज भी कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक नए केस, 49 की हुई मौत
रिपोर्ट: अंजलि