Advertisement

मध्य प्रदेश में 11 महापौर सहित 133 नगरीय निकायों के परिणाम आज, मतगणना की तैयारियां पूरी

Share
Advertisement

MP Municipal Election Result: मध्यप्रदेश में प्रथम चरण में हुए नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के परिणाम आज यानी 17 जुलाई को ऐलान होगा। बता दें प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। इसी के साथ EVM मशीन से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला धीरे-धीरे आने लगेगा। हालांकि आज मध्य प्रदेश में 133 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम आएंगे। पहले डाक मतपत्रों के साथ गिनती शुरू होगी, उसके बाद EVM  मशीन खोले जाएंगे। इसी के साथ उम्मीद है कि दोपहर तक सारे नतीजे आ जाएंगे। जिन 11 नगर निगमों में महापौर के चुनाव हुए, उनमें जरूर थोड़ा वक्त लग सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्मी से राहत! दिल्ली NCR के कई इलाकों में अगले 5 दिन बारिश के आसार

मतगणना की तैयारियां पूरी

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में प्रथम चरण में छह जुलाई को जिन 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था।  वहां मतगणना 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। उसके साथ ही परिणाम घोषित होते जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के मुताबिक मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 17 जुलाई को 11 नगर पालिक निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद में मतगणना होगी।

कौन से हैं 11 नगर निगम

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना के नगर निगमों के लिए मतगणना होगी। 

36 नगर पालिका परिषद

राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह में भी मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: CISCE ICSE Result 2022: आज जारी होंगे ICSE 10वीं बोर्ड के परिणाम, ऐसे चेक करें मार्कशीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें