Advertisement

गर्मी से राहत! दिल्ली NCR के कई इलाकों में अगले 5 दिन बारिश के आसार

Share
Advertisement

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और पूरे उसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार से शुरू हुई बारिश आज रविवार को भी जारी है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली वासियों भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे। लेकिन कल से दिल्ली एनसीआर के मौसम ने करवट ली है। जिसके बाद से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर लिया है। वहीं IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिन सामान्य रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान रहेगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने ये भी बताया की मंगलवार और बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इस तरह मौसम को लेकर जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

राहत के साथ आफत भी

बता दें दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को कल से हो रही बारिश से राहत तो जरूर मिला है। लेकिन भारी बारिश से दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा है। तो वहीं कुछ इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। इसी के साथ दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को बारिश का आनंद लेते हुए भी देखा गया है। हालांकि लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश और जलभराव की कई तस्वीरें भी पोस्ट की जहां पर वो खूब मौज करते हुए भी नजर आए है।

दिल्ली के खानपुर, हौजरानी, मालवीय नगर, उत्तम नगर, धौला कुआं, एम्स फ्लाईओवर के पास, महरौली-बदरपुर रोड, विकास मार्ग, आईटीओ, सिकंदरा रोड, कीर्ति नगर, आनंद पर्वत-जखीरा रोड और मजनू का टीला के पास रिंग रोड समेत कई इलाकों में जलभराव होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ों के गिरने से संबंधित भी खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *