Advertisement

जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

Share
Advertisement

Vice President Candidate: NDA ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम का ऐलान किया है। बता दें बंगाल के उपराज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप जगदीप धनखड़ नाम का ऐलान किया गया। दिल्ली में आयोजित इस संसदीय बोर्ड की इस बैठक में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भाजपा के दिल्ली हेडक्वॉर्टर पहुंचे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जानिए कौन-कौन से एक्सप्रेस-वे, UP को देंगे विकास की नई उड़ान

बीजेपी के संसदीय दल की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ के नाम का फैसला हुआ है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा और NDA उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गर्वनर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में  काम किया है। नड्डा ने अपने बयान में उन्हें किसान का बेटा और जनता का राज्यपाल कह कर संबोधित किया।

19 जुलाई है नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारिख

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को निर्धारित है। भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। यदि मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी। ठीक इसी के साथ 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर, लोगों के सिर पर गहराया भुखमरी का संकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *