Advertisement

अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, बोले-‘ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता…’

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share
Advertisement

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये जो बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जिनसे इन्होंने(भाजपा) पैसा वसूला, आज वे मुनाफा कमा रही हैं जिससे महंगाई भी बढ़ी है… लगातार महंगाई बढ़ रही है तो सरकार ने बोरी की चोरी करना भी शुरू कर दिया… ये बोरी की चोरी भाजपा वालों ने ‘पार्ले-जी’ बिस्कुट के पैकेट से सीखी है… महंगाई और मुनाफे के चक्कर में ‘पार्ले-जी’ बिस्कुट अब छोटा मिलने लगा है… ये भविष्य में सत्ता में आ गए तो खाद भी पाउच में देंगे… जब उन्हें(भाजपा) वोट चाहिए था तब वे रिफायंड तेल भी दे रहे थे लेकिन अब गरीबों को क्या राशन मिल रहा है?… INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी अगर सत्ता में आई तो राशन की गुणवत्ता को बेहतर करेगी… हम लोग पैकेट का आटा देने के साथ-साथ गरीबों और नौजवानों को ‘डाटा’ भी मुफ्त देने का काम करेंगे…”

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा “ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता आए हैं, इस बार हरदोई की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट डाल डाल कर धोने का काम करेगी।”

अखिलेश यादव ने कहा किसान भाइयों बीजेपी ने आपसे झूठ बोला कि नहीं बोला कि आई दोगुनी हो जाएगी। किसानों को धोखा दिया और बड़े- बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया।”

अखिलेश यादव ने कहा “भारत देश में 83 प्रतिशत नौजवान बेरोजगार है, उसके भविष्य के साथ इस सरकार ने खिलवाड़ करने का काम किया है, इस सरकार में 10 से ज्यादा ऐसी परीक्षाएं हैं जिनका जानबूझकर पेपर लीक करा दिया।”

अखिलेश यादव ने कहा “ये बीजेपी वाले जबरदस्ती वैक्सीन लगवा रहे थे। ये हमारे प्रशासन के लोग हैं पुलिस वालो को जबरदस्ती लगा दिया, जब ये सर्टिफिकेट देंखेगे तो ये बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे।”

ये भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस पर CM योगी का हमला, क्षेत्र और जाति के नाम पर लड़ाते हैं रामद्रोही

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *