Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने फिर कसा आसित मोदी पर तंज, नहीँ थम रहा आपसी विवाद कही ये बात

Share

हम सब को 14 साल से ज्यादा से हंसाने गुदगुदाने का काम करने वाले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah  को मानो किसी की बुरी नजर सी लग गई है। आपको बता दें कि हाल ही में इस शो के कुछ कलाकारों का दुनिया से अलविदा कह जाना और फिर शो में कभी मुख्य किरदारों में रहे शैलेश लोढ़ा और शो के मुख्य कर्ता धरता आसित मोदी और शो में अनोखी जान डालने वाले शैलेश लोढ़ा से जाने अनजाने आपसी विवाद में फिर उलझते दिखाई दे रहे हैं।  

जो कि हमेशा सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ ही जाता है,हालांकि कभी भी इन दोनों ने अपनी आपसी तनातनी को सीधे तौर पर साझा नहीं किया है। आज हम आपको बताएंगे कि शैलेश लोढ़ा ने ऐसा क्या कह दिया जिससे बहुत ही ज्यादा बवाल मच गया।

शैलेश ने शो को छोड़ने को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन पोस्ट को  पढ़ने वाले समझ ही गए कि इशारा किस की तरफ है । उन्होंने लिखा- ‘इन दिनों कुछ उथले लोगों की बातें सुनता हूँ तो शबीना अदीब का ये शेर याद आता है… हालांकि शेरो शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं। जो खानदानी रईस है वो, मिजाज नर्म रखते हैं अपना तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है।’

अन्य खबरें