Punjab : अमरूद के बागों के मुआवजा वितरण घोटाले के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Surrender by accused
Share

Surrender by accused : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को मोहाली के करोड़ों रुपये के अमरूद के बागों के मुआवजा वितरण घोटाले में सह-आरोपी नामित नायब तहसीलदार जसकरण सिंह बराड़ को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद  सोमवार को आरोपी ने ब्यूरो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

राज्य विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस अमरूद के बागों के मुआवजा वितरण घोटाले में जसकरण सिंह बराड़ की भूमिका का पता चलने के बाद उन्हें इस मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि फर्जी लाभार्थियों को मुआवजा जारी करने में जसकरण सिंह बराड़ और इस मामले के मुख्य आरोपी के बीच सांठगांठ थी।

इसके अलावा, भुगतान जारी करने से पहले रिकॉर्ड में यह बात सामने आई कि कुछ भूमि मालिकों के नाम और हिस्सेदारी रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते थे और कुछ नाम बिना किसी आधार के गलत तरीके से लाभार्थियों की सूची में शामिल किए गए थे, क्योंकि उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 11 के तहत अधिसूचना जारी होने के बाद भूमि खरीदी थी।

उक्त नायब तहसीलदार ने खसरा गिरदावरी रिकॉर्ड, जिसमें छेड़छाड़ की गई थी, को नजरअंदाज करते हुए विवरण वाली फाइल को एक ही दिन में तीन बार निपटाकर भुगतान की सिफारिश करने में अनावश्यक जल्दबाजी की। प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में बराड़ को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के तहत जांच में शामिल होने के निर्देशों के साथ अंतरिम राहत मिल गई थी। इसके बाद वह जांच में शामिल तो हुए  लेकिन ब्यूरो के साथ कोई सहयोग नहीं किया।

इसी के चलते विजिलेंस ब्यूरो ने उच्च न्यायालय में उनकी जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया और अंत में उनकी याचिका और जवाब के खिलाफ 2 हलफनामे दाखिल किए। कई सुनवाईयों और विस्तृत तर्कों के बाद, हाईकोर्ट ने 20 मार्च 2024 को 25 पन्नों के आदेश के साथ उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

इसके बाद जसकरण सिंह बराड़ लगातार फरार रहे और सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए विशेष याचिका दायर की। 27 अगस्त 2024 को इस करोड़ों के घोटाले में आरोपी की भूमिका और विभिन्न तरीकों से अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कानून प्रक्रिया से बचने के उनके गलत आचरण को सुनने के बाद,  सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उन्हें एक हफ्ते के भीतर विजिलेंस ब्यूरो के जांच अधिकारी के सामने आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी नायब तहसीलदार ने आज विजिलेंस ब्यूरो थाना, फ्लाइंग स्क्वाड, पंजाब, मोहाली में आत्मसमर्पण कर दिया और मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : कारगिल के नायकों को नमन करने वाले साइकिलिस्ट आरव से मिले स्पेशल डीजीपी, बढ़ाया हौसला, दिया प्रतीक चिह्न

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप