
देवघर में बोर्ड परीक्षा दे रहा एक छात्र कोविड पॉजिटिव मिला है, कोरोना नियमों का पालन करते हुए बोर्ड परीक्षा दे रहा एक छात्र, तबियत खराब होने के चलते जब ईलाज कराने देवघर सदर अस्पताल गया, तो डॉक्टरों ने उसे कोरोना पॉजिटिव बताया जिसके बाद हड़कंप मच गया।
दरअसल डॉक्टर ने जांच किया तो एंटीजन टेस्ट में छात्र कॉविड पॉजिटिव मिला, जिसके बाद डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसे वापस भेज दिया और क्वारेंटिन में रहने की बात, छात्र के कॉविड पॉजीटिव मिलने पर परीक्षा केन्द्र के शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती हो गई।
शिक्षक ने डॉक्टर से सलाह लिया तो डॉक्टर ने बताया की कॉविड नियमों का पालन करते हुए सभी छात्रों को अलग- अलग कमरे में व्यवस्था करके छात्रों से परीक्षा दिलाए। आपको बता दें कि डॉक्टरों ने सैंपल कलेक्ट करके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने तक उसे क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी है और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है।
ये भी पढ़े: Jharkhand: कार्डधारकों ने डीलर पर 4 माह तक अनाज नही देने पर, किया सड़क जाम