दो गुटों में पथराव, आगजनी से दहला संभाजीनगर, पढ़िए क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के संभाजीनगर (Sambhaji Nagar) के किराडपुरा में बीती रात जबरदस्त हिंसा का मामला सामने आया है। किराडपुरा स्थित राम मंदिर के पास दो गुटों में जमकर बमबाजी और पथराव हुआ। दोनों पक्षों ने आस-पास खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तुरंत पुलिस के बड़े आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।
उपद्रवियों ने दहलाया संभाजीनगर
दरअसल, ये पूरा मामला बीती रात करीब 12:30 बजे का है। पुलिस ने बताया कि पहले दो नौजवानों में छोटी से बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर भारी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हो गया। इसके अलावा बमबाजी की भी घटना सामने आई है। घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बदमाशों ने पुलिस के वाहनों में भी आग लगा दी।
पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू
जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली तुरंत पुलिस के बड़े आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के साथ तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची। पुलिस बल ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमों को वहां भेजा गया, लेकिन पथराव करने वालों ने उन्हें भी निशाना बनाया।
सुरक्षा बल ने आंसू गैस के गोले भी दागे। फायरिंग में एक युवक के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किराडपुरा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद घटनास्थल पर मुस्लिम धर्मगुरू पहुंचे और लोगों को शांत कराया। इस दौरान वहां के सांसद इम्तियाज जलील भी संभाजीनगर के किराडपुरा स्थित राम मंदिर पहुंचे। इम्तियाज जलील ने बताया की राम मंदिर में कोई भी मामला नहीं हुआ है। जो भी हुआ है वो राम मंदिर के बाहर ही हुआ है।
पुलिस इस मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है। अधिकारीयों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को हटा दिया है और अभी फिलहाल शांति है। पुलिस ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल सड़कों पर बहुत कम लोगों की आवाजाही देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने वाले तीसरे LS अध्यक्ष बनेंगे Om Birla?