दिया गया पैसा वापस मांगा तो ईंट भट्टा संचालक को पीट-पीटकर मार डाला

घटना की जानकारी देता शख्स।

घटना की जानकारी देता शख्स।

Share

मनेर थाना क्षेत्र निवासी भट्टा संचालक को लेबर सप्लायर से अपना पैसा वापस मांगना भारी पड़ गया। आरोप है कि सप्लायर के साथियों ने संचालक को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गाड़ी रोककर दिया वारदात को अंजाम

बिहार के इस्लामपुर थाने में जैतीपुर बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिला मनेर के लोदीपुर गांव निवासी अरुण कुमार ईंट भट्टा संचालक थे। परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने जैतीपुर निवासी लेबर सप्लायर को लेबर भेजने के एवज में पैसा दिया। आरोप है कि पैसे देने के बाद भी जब लेबर नहीं आई तो अरुण ने अपना पैसा वापस मांगा। पैसा न लौटाने पर अरुण लेबर सप्लायर के पास पहुंचा और उसे स्कार्पियो में बैठाकर जाने लगा तभी सप्लायर के सहयोगियों ने गाड़ी रोककर अरुण कुमार की पिटाई कर दी। घटना में अरुण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें एक अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें:BIHAR: बदमाशों ने सरेआम लकड़ी व्यवसायी को मारी गोली, मौत

अन्य खबरें