Biharराजनीतिराज्य

वार्ड सचिवों का वेतन रुका, पप्पू यादव बोले, सत्ता और विपक्ष ने इनको ठगा

बिहार(BIHAR) के गर्दनीबाग धरनास्थल पर हजारों की संख्या में वार्ड सचिव धरनारत हैं। इनकी मांग है कि इनका वेतन दिया जाए और उन्हें स्थायी किया जाए। वार्ड सचिवों के इस धरने को लेकर जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वार्ड सचिवों को सत्तापक्ष और विपक्ष ने ठगा है।

सरकार के प्रतिनिधि से मिलता सिर्फ आश्वासन

वार्ड सचिवों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि वार्ड सचिवों की संख्या 1 लाख 14 हजार के करीब है। सरकारों ने पंचायत वार्ड सचिवों को ठगा है। सरकार के प्रतिनिधि से आश्वासन ही मिला है। जन अधिकार पार्टी वार्ड सचिवों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी। वहीं वार्ड सचिवों का कहना है कि हम लोगों ने बिहार सरकार के साथ नल-जल योजना एवं गली-नाली योजना का काम किया है। इसके बदले आज तक भुगतान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:क्रूज पर उठाएं डांडिया नाइट का लुत्फ, एडवांस बुकिंग शुरू

Related Articles

Back to top button