Uttarakhand: सीएम ने कहा- चारधाम यात्रा को लेकर पूरी तैयारी, सड़क, परिवहन, ट्रैफिक की व्यवस्था की गई दुरुस्त

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में केंद्र से भी मदद का अनुरोध किया गया है।
22 अप्रैल से इस साल की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली दौरे पर आए सीएम ने कहा है कि अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा है कि इस साल यात्रा थोड़ी पहले शुरू हो रही है। इसलिए यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए स्वास्थ्य, परिवहन और ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार किया गया है। खास तौर से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर त्वरित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी बातचीत कर मदद का अनुरोध किया गया है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चारधाम यात्रा के साथ ही कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम का कहना है कि साल 2022 की यात्रा में रिकॉर्ड 46 लाख से भी अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड आए थे। इस बार और ज्यादा श्रद्धालुओं के यात्रा में आने की उम्मीद है। ऐसे में इस बार यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: एक पीएम बनना चाहता है, दूसरा सीएम बनना चाहता है: अमित शाह ने बिहार में नीतीश, तेजस्वी पर तंज कसा